तीन वाहन बैटरी चोर गिरफ्तार गोचर और रुद्रप्रयाग जनपद में वाहनों की बैटरियों पर हाथ साफ करने गए थे
पहाड़वासी
श्रीनगर/देहरादून। श्रीनगर पुलिस ने तीन वाहन बैटरी चोर को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी उत्तर प्रदेश से कार में चोरी की वारदात को अंजाम देने उत्तराखंड आते थे। इनके निशाने पर चमोली, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर के वाहनों की बैटरियां होती थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों से अन्य चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली में सड़क किनारे खड़े ट्रकों की बैटरियां चोरी होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए श्रीनगर पुलिस ने 4 टीमों कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मुखबिरों से जानकारियों को जुटाया। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।
तीनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान मुशीर अहमद (34 वर्ष), अब्दुल कादिर (27 वर्ष) और आरिफ (22 साल) के रूप में हुई है। ये तीनों चमोली जनपद के गोचर और रुद्रप्रयाग जनपद में वाहनों की बैटरियों पर हाथ साफ करने गए थे, लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिली। पुलिस ने मामले में चोरी के सामान के साथ आरोपियों को स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार किया है।
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने कहा ये तीनों युवक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए स्पेशली उत्तराखंड आये थे। इनके पास चोरी में उपयोग किए जाने वाले औजार, गाड़ियों की बैटरियां बरामद हुई हैं। इनके पास से बरामद बैटरी की कीमत 70 हजार रुपये बताई जा रही है।