तमंचा, कारतूस व अन्य हथियारों सहित दो गिरफ्तार - Pahadvasi

तमंचा, कारतूस व अन्य हथियारों सहित दो गिरफ्तार

 

तमंचा, कारतूस व अन्य हथियारों सहित दो गिरफ्तार

पहाड़वासी

हरिद्वार/देहरादून। कवाण्टम कॉलेज भगवानपुर के पास में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, राड, कार व दो बाइक भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर टोल प्लाजा के पास छात्रों के दो गुटांे के बीच झगडा हुआ था, वह लड़के अभी कवाण्टम कॉलेज के सामने झगड़ने वाले हैं उनके पास अवैध अस्लहे व अन्य घातक हथियार भी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो कवाण्टम कॉलेज के सामने सड़क पर कुछ लडके आपस में मारपीट कर रहे थे और एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से हाथ मे लिये हथियारो से मारपीट व तमंचांे से फायर कर रहे थे।

जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी हर्ष चौहान पुत्र विनय चौहान निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट सहारनपुर व ऋषि परिहार पुत्र महेन्द्र परिहार निवासी कंजा बाग चौराहा खटीमा उधम सिंह नगर, को एक तंमचे, कारतूस, स्टील का राड, दो बाइक व कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ युवक भागने में कामयाब हुए है। बहरहाल पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Website |  + posts

2 thoughts on “तमंचा, कारतूस व अन्य हथियारों सहित दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *