कास्मेटिक का सामान चोरी करने वाली दो युवतियों को किया गिरफ्तार

 

कास्मेटिक का सामान चोरी करने वाली दो युवतियों को किया गिरफ्तार

पहाड़वासी

देहरादून। शहर कोतवाली पुलिस ने ब्यूटी पार्लर के पास स्थित गोदाम से कास्मेटिक का सामान चोरी करने वाली दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। युवतियों के पास से चोरी किया हुआ 45 हजार रुपये का सामान बरामद हुआ है।

पुलिस के मुताबिक नई बस्ती पटेलनगर निवासी काशीराम ठाकुर ने शिकायत कर बताया कि उनकी ब्यूटी पार्लर की दुकान खुडबुडा चौकी के झंडा बाजार में स्वाति ब्यूटी पार्लर के नाम से है। पास में ही गोदाम है। घटना 11 दिसंबर की रात की है, जब उनके गोदाम में तीन महिलाओं ने ताला तोड़कर कॉस्मेटिक का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आरती और पूनम निवासीगण खुडबुडा मोहल्ला बताया है। मूल रूप से दोनों युवतियां बिहार दरभंगा की रहने वाली है।

Website |  + posts