पीएम मोदी की माताजी हीरा बेन के निधन पर भाजपा कार्यालय में शोकसभा आयोजित
पहाड़वासी
देहरादून। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता दिवंगत हीरा बेन के निधन पर शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हीरा बा जैसी माताएं युगों युगों में जन्मती है जो अपने परिश्रम, संस्कार व विचारों से पीएम मोदी जैसे राष्ट्र तपस्वी को गढ़ती हो।
बलबीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने हीरा बा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उपस्थित वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि लंबे कालखंड में हीरा बा जैसा मां का व्यक्तित्व सामने आता है जिन्होंने देश को मोदी जैसे विश्व लीडर का सांस्कारिक एवं वैचारिक निर्माण किया है। उनके द्वारा प्रदत शिक्षा एवं संस्कार को आज समूचा देश मोदी जी के दैनिक व्यवहार से अनुसरण करने का प्रयास करता है। इस मौके पर उपस्थित पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि वह ऐसी मां थी जिसके सपूत ने भारत का माथा दुनियाभर में ऊंचा किया है। उनके व्यवहार की ममता और दृढ़ता ने मोदी जी को देश की जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया और आज उनके संस्कार मोदी के रूप सबके लिए मार्गदर्शन का काम कर, समूचे भारत में पल्लवित हो रहे हैं।
श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि अपने अतुलनीय एवं अविस्मरणीय प्रयासों से जिस मां हीरा बा ने मोदी जी के व्यक्तित्व का निर्माण कर इतनी ऊँचाई पर पहुंचने की क्षमता दी है, प्रभु उनकी पुण्य आत्मा को बैकुठ धाम में स्थान दे । इस अवसर पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुई इस शोक सभा में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, देहरादून कैंट विधायक सविता कपूर, पुनीत मित्तल, मनवीर चौहान, देवेंद्र भसीन, मधु भट्ट, इंदुबाला, दीप्ति रावत, कर्नल अजय कोठियाल, नवीन ठाकुर, सुनीता विद्यार्थी, सिद्धार्थ अग्रवाल, संजीव वर्मा, राजेन्द्र नेगी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!