ऐसा लगता है कि अमरिंदर सिंह किसी तरह के दबाव में हैंः हरीश रावत - Pahadvasi

ऐसा लगता है कि अमरिंदर सिंह किसी तरह के दबाव में हैंः हरीश रावत

 

ऐसा लगता है कि अमरिंदर सिंह किसी तरह के दबाव में हैंः हरीश रावत

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बयानों से ऐसा लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं। हरीश रावत शुक्रवार को देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।

इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बेअदबी मामले में कार्रवाई नहीं की, इसलिए विधायकों ने उन्हें हटाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा है कि अमरिंदर सिंह के हाल-फिलहाल के बयानों से लगता है कि वह किसी तरह के दबाव में हैं। हरीश रावत ने कहा कि अमरिंदर सिंह को दोबारा विचार करना चाहिए। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अब तक जो भी किया है वह पंजाब में होने वाले आगामी  विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया है।

Website |  + posts