उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल - Pahadvasi

उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल

 

उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल

नैनीताल/देहरादून,पहाड़वासी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तय कर दिया है कि 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में होंगे। आईओए की बैठक में उत्तराखंड की मेजबानी पर मुहर लग गई। हालांकि, छत्तीसगढ़ ने भी राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की दावेदारी की थी, लेकिन आईओए ने उत्तराखंड को मेजबानी दी है। बैठक में मौजूद उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने यह जानकारी दी है।

भारतीय ओलंपिक संघ के मीटिंग हॉल में हुई बैठक में पूरे प्रदेश के खेल संघों के प्रतिनिधि और राज्य ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने की। देश में खेलों के विकास के अलावा अन्य प्रमुख बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों पर भी चर्चा हुई जिसमें तय हुआ कि सितंबर-अक्तूबर में गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल आयोजित किए जाएंगे।

अगले साल यानी 2024 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होंगे। आईओए ने उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारी परखने के लिए आईओए की संयुक्त सचिव अलकनंदा अशोक को तात्कालिक रूप से नामित किया है। बैठक का संचालन सीईओ कल्याण चैबे ने किया। 2015 में केरल के बाद गोवा और उत्तराखंड को ये खेल कराने थे लेकिन इन दोनों ही राज्यों में आधी-अधूरी तैयारी की वजह से ये खेल 2018 से टलते रहे। बता दें कि 36वें राष्ट्रीय खेल गोवा, 37वें छत्तीसगढ़ जबकि 38वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड को 2014 में ही आवंटित कर दिए गए थे। गोवा ने 36वें खेल कराने से अपने हाथ पीछे खींचे और छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में भी तैयारी अधूरी रहने से राष्ट्रीय खेल लगातार खिसकते रहे। राष्ट्रीय खेलों में लगातार हो रही देरी को देखते हुए आईओए के तत्कालीन अध्यक्ष हल्द्वानी निवासी राजीव मेहता ने भारत सरकार और गुजरात सरकार से बात करके बेहद कम समय में गुजरात में राष्ट्रीय खेल सितंबर 2022 में आयोजित करा दिए। हालांकि, इन खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। 32 राज्यों में से उत्तराखंड की टीम एक गोल्ड समेत 18 पदकों के साथ 26वें स्थान पर रही।

Website |  + posts

9 thoughts on “उत्तराखंड में होंगे 38वें राष्ट्रीय खेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *