ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
पहाड़वासी
नारायणबगड़/देहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत चमोली जिले के नारायणबगड़ में आयोजित कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, हैंडबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। जिसमें सभी विद्यालयों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा सभी छात्र-छात्राओं द्वारा पूरे जोश के साथ प्रदर्शन किया जिसका परिणाम निम्नवत है।
प्रतियोगिता परिणामों में अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़, बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज भगवती, अंडर- 17 बालक वर्ग कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज हर्मनी, बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बूगां नैनी, अंडर-19 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़, बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़,अंडर-14 बालक वर्ग खो-खो में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़, बालिक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज भगवती, अंडर- 17 बालक वर्ग खो -खो में राजकीय इंटर कॉलेज हर्मनी, बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज भगवती, अंडर-19 बालक वर्ग खो- खो में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ अंडर-19 बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खेल प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री यशपाल सिंह नेगी ने कहा कि खेल सभी के व्यस्ततम जीवन में विशेषकर विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन सक्रिय रहकर खेलों में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए इसके अतिरिक्त ब्लॉक प्रमुख के द्वारा प्रत्येक प्रथम स्थान प्राप्त टीमों को व्यक्तिगत रूप से पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक व राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र सिंह नेगी ने सभी प्रतिभागियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलो में भी हमेशा बढ़-चढ़कर एवं अनुशासित होकर खेलने के लिए प्रेरित किया। तथा इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्री यशपाल सिंह नेगी एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ श्री वीरेंद्र सिंह नेगी ने सभी छात्र छात्राओं को बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अंत में ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी श्री मोहन प्रसाद गौड़ ने मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख श्री यशपाल सिंह नेगी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नारायणबगड़ श्री वीरेंद्र सिंह नेगी तथा उपस्थित सभी गुरुजनों एवं अतिथियों का प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा आने वाले भविष्य में इससे भी और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.