जनपद स्तरीय खेल-कुद प्रतियोगिता में ब्लॉक नारायणबगड़ की टीम ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
पहाड़वासी
चमोली/देहरादून। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक नारायणगड़ के 28 छात्र-छात्राओं ने हैंड बॉल, बैडमिंटन एवं टेबल-टेनिस की स्पर्धाओं में खेल मैदान गोपेश्वर में प्रतिभाग किया जिसमें उत्कृष्ट खेलने वाले छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ बैडमिंटन अंडर-14 की बालिका वर्ग में कुमारी महक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, हैंडबॉल अंडर-14 नारायणबगड़ के 8 छात्रों, अंडर-17 में 7 छात्रों एवं अंडर-19 में 5 छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ इस अवसर पर ब्लॉक क्रीडा समन्वयक एवं ब्लॉक अध्यक्ष शिक्षक संघ श्री मोहन प्रसाद गौड़ ने खुशी जताते हुए अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया एवं अगले दौर के लिए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस अवसर पर ब्लॉक के शारीरिक शिक्षक हरेंद्र सिंह, अमिता अस्वाल, संतोष फोनिया, भूपेंद्र बिष्ट, अनूप रावत, देवेंद्र कुमार एवं लखपत सिंह नेगी आदि शिक्षक उपस्थित थे।