38वें राष्ट्रीय खेल में तहसील ऊखीमठ के लमगौंडी गांव के मंजुल ने जीता रजत पदक - Pahadvasi

38वें राष्ट्रीय खेल में तहसील ऊखीमठ के लमगौंडी गांव के मंजुल ने जीता रजत पदक

38वें राष्ट्रीय खेल में तहसील ऊखीमठ के लमगौंडी गांव के मंजुल ने जीता रजत पदक

रुद्रप्रयाग/देहरादून। देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में तहसील ऊखीमठ के लमगौंडी गांव के मंजुल जुगरान ने सर्विसेज की ओर से वुसु खेल में सिल्वर मैडल जीतकर केदाघाटी का नाम रोशन किया। सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले मंजुल भारतीय एयर फोर्स में अपनी सेवा दे रहे हैं। इनके पिता सुरेन्द्र कुमार जुगरान भी भारतीय सेना में रहे है। साथ ही छोटा भाई गौरव जुगरान भी भारतीय सेना में कार्यरत है। पूर्व में भी इन्होंने इंटरनेशनल वुसु चेपिंयनशिप में 2017 में अर्मेनिया में सिल्वर मैडल तथा 2021 में जार्जिया में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। एयर फोर्स में रहकर मंजुल ने नेशनल लेबल की भी कई प्रतियोगिताएं जीत रखी हैं।

Website |  + posts