विकासखंड नारायणबगड़ में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं का हुआ शुभारंभ

 

विकासखंड नारायणबगड़ में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं का हुआ शुभारंभ

पहाड़वासी

नारायणबगड़/देहरादून।  विकासखंड नारायणबगड़ की चार न्याय पंचायतों में क्रमश न्याय पंचायत नारायण बगड़, हरमनी, भगवती, और जाक पार्टियों में दिनांक 12 अक्टूबर से न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो गई जो 12 और 13 अक्टूबर तक चलेगी।

इसमें आज प्रथम दिवस के अंतर्गत न्याय पंचायत नारायण बगड़ में और शेष न्याय पंचायतों में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उद्घाटन किया गया जिसमें जिसमें प्रथम दिवस में एथलेटिक्स अंडर-14 और अंडर-17 बालक और बालिका वर्ग के खेलों का आयोजन किया गया जिनमें अंडर-14 में 60 मीटर और 600 मीटर दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद अंडर-17 में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ और लंबी कूद, ऊंची कूद गोला फेंकऔर चक्का फेंक प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई। 13 अक्टूबर खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। न्याय पंचायत नारायणबगड़ में बतौर मुख्य अतिथि श्री दिनेश सिंह नेगी, प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान जूनियर दिनेश सिंह, श्री जयपाल सिंह, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष, प्रधानाचार्य समर पाल सिंह, अनूप चौहान,प्रवक्ता, खेल समन्वयक विकासखंड नारायणबगड़ शारीरिक शिक्षक मोहन गौड़, अमिता अस्वाल, हरीश लाल, वीरेंद्र रौतेला, इंदु कनेरी,अंशु बिष्ट, प्रमोद बुटोला, वीना शाह, कलम सिंह नेगी,युवा कल्याण की खेल प्रशिक्षक हेमंती बुटोला, ब्लॉक कमांडर रामानंद भट्ट आदि शामिल रहे।

खेल प्रतियोगिताओं के दौरान दौड़ते समय एक छात्र चोटिल हो गया जिसका बाया हाथ फैक्चर हो गया लेकिन युवा कल्याण विभाग द्वारा किसी भी सहायता राशि या फंड हेतु व्यवस्था नहीं है।  जिसे तमाम शिक्षक साथियों व शिक्षिका बहनों की मदद से छात्र को आर्थिक सहायता दी गई और उसे उसके परिजनों के साथ करणप्रयाग पहुंचाया गया जांच करने पर पता चला के उसका हाथ दो जगह फैक्चर है और उसका ऑपरेशन होना है हम समस्त गुरुजन वर्ग का युवा कल्याण विभाग से अनुरोध है कि जब भी इस प्रकार के तियोगिताएं होते हैं उस कार्यक्रम में कोई भी छात्र एवं छात्राएं चोटिल होते हैं तो उसके इलाज की जिम्मेदारी युवा कल्याण विभाग को लेनी।

 

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *