उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए चयनित बालिकाओं को किया सम्मानित
पहाड़वासी
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री तथा विकासनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नवप्रभात की अर्धांगिनी कांग्रेस नेत्री तथा समाज सेविका रूपा शर्मा ने अंकिता शाह, जिज्ञासा तोमर व तानिया कन्नौजिया, जिनका चयन उत्तराखंड अंडर 19 क्रिकेट टीम में हुआ था और इन्होंने इबबप की अंडर 19 वदम कंल ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई व फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को हारकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इनके घर पंहुच कर इनको सम्मानित किया और कहा कि इन बच्चियों ने क्षेत्र का नाम ऊंचा किया है तथा हम सभी को इन बच्चियों पर गर्व है।
रूपा शर्मा ने उम्मीद जताई कि यह बेटियां आगे भी विकास नगर का नाम ऊंचा करती रहेंगी स उन्होंने आश्वासन दिया कि इनके आगे बढ़ने के लिए किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर वह उनके साथ खड़े मिलेंगे तथा हर प्रकार से सहायता करने को तैयार रहेंगी। इस मौके पर रूपा शर्मा के साथ राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस के विधानसभा महासचिव सनी कनौजिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता भास्कर चुग मौजूद रहे।