शहीद स्थल पर लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

 

शहीद स्थल पर लहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा

पहाड़वासी

देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद स्थल झूलाघर पर एमडीडीए के माध्यम से लगाए गए 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज (हाई मास्टनेशनल फ्लैग) का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ध्वज आम जनता सहित पर्यटकों के अंदर देश भक्ति की भावना का संचार करेगा।

शहीद स्थल झूलाघर पर एमडीडीए की ओर से आयोजित ध्वज लोकार्पण समारोह में मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी विधानसभा में जितने कार्य हुए हैं, उतने पूरे उत्तराखंड में किसी भी विधानसभा में नहीं हुए। जीरो प्वांइट पर एक बड़ी पार्किग बनने जा रही है और वहीं, जाम से निजात दिलाने के लिए सात सौ करोड़ की सुरंग का शिलान्यास शीघ्र ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाई गई है, आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास में एमडीडीए का बहुत बड़ा योगदान है। एमडीडीए के ईई श्याम मोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज जहां भी फहराया जाता है, वह हमारे आत्म सम्मान का प्रतीक होता है। यह ध्वज 30.5 मीटर ऊंचा है, जिसके लिए आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही जिस संस्था ने इसका निर्माण किया वह इसकी एक वर्ष तक देखभाल भी करेगी।

Website |  + posts