26 जनवरी को स्पेशल दिन बनाया मुन्दोली राइडर्स क्लब के 21 नवयुवक-युवतियों
-26 जनवरी स्पेशल दिन के उपलक्ष में 8000 ft की ऊंचाई पर राष्ट्रगान गया मुन्दोली राइडर्स क्लब के बच्चों ने।
-26 जनवरी स्पेशल को बनाया और भी स्पेशल मुन्दोली राइडर्स क्लब के योद्धाओं ने रचा इतिहास।
मुन्दोली/देहरादून,पहाड़वासी। मुन्दोली राइडर्स क्लब के द्वारा प्रशिक्षित किए गए अल्ट्रा धावक नवयुवक-युवतियों ने 26 जनवरी को रच दिया एक इतिहास जिसमें 41 किलोमीटर की हिमालयन पहाड़ी क्षेत्रो की अल्ट्रा दौड़ पूरी की, जो की मुन्दोली लोहाजंग से होकर कुलिंग गांव, वाण गांव, दूंगा बुग्याल, ब्रह्मताल टॉप, ब्रह्मताल, झंडी टॉप, भैंगलताल, हरनी और वापस मुन्दोली पहुंचे. 26 जनवरी स्पेशल दिन के उपलक्ष में 8000 ft की ऊंचाई पर राष्ट्रगान गया।
41 किलोमीटर की दौड़ में 4 गांव, 3 बुग्याल, और 2 बड़ी हिमालय मीठे पानी की झील से होकर निकले जिसमें 8000 ft से शुरू करके 13000ft तक पहुंचें, लगभग 1508 mtrs की ऊंचाई हासिल किया, जोकी काफी जोकिम भरा, उबड़- खबड़ रास्ते, ऊपर ओर नीचे के रास्ते, जंगल, बुग्यालों (meadows) का अनुभव लेते हुए दौड़ को पूरा किया, मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट ने इस दौड़ का नेतृत्व किया है।
जिसमें सभी अल्ट्रा धावक बड़े प्रसन्न और अनुभव से भरा हुआ महसुस कर रहे, धावक साहिल, अंजू, कोमल, रोहन, सौरभ, देविंदर (दीपू) कलावती, संगीता, हेमा, तानिया, अनुष्का, खुशबू , लक्ष्मण (लकी) 8 अन्य सभी अल्ट्रा धावकों ने कलम सिंह बिष्ट का धन्यवाद किया इस अवसर को दिलवाने के लिए पूरी दौड़ के दौरान कुछ लोगों का बहुत बड़ा सहयोग रहा जिनमे प्रमुख तौर पर ‘मिलियन स्टार कैफे’ के मालिक देवा बिष्ट, सुनील बिष्ट और प्रकाश दानू के द्वारा खाने पीने का और जलपान की व्यवस्था की थी, मुन्दोली राइडर्स क्लब के बच्चों ने सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया।
सभी बच्चों ने वादा किया कि अगली बार इससे भी बेहतर और ज्यादा माइलेज हम लोग तय करेंगे, इन सभी बच्चों में गजब का आत्मविश्वास और जिंदगी में कुछ विशेष करने की हिम्मत और जज्बा देखने को मिला।