बारिश से भरभराकर गिरा कल्जीखाल ब्लॉक के भगड़ू गांव में 3 मंजिला मकान
पहाड़वासी
पौड़ी/देहरादून। बारिश के चलते जिले के कल्जीखाल ब्लॉक में एक 3 मंजिला मकान ढह गया। .भवन ढ़ह जाने से घर में रखा सारा सामान व खाने-पीने की वस्तुएं आदि मलबे में दब गई। गनीमत रही कि यह हादसा दिन के समय हुआ और उस समय घर पर कोई नहीं था।
कल्जीखाल ब्लॉक के भगड़ू गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि बारिश के कारण उनका 3 मंजिला मकान ढह गया है। जब ये हादसा हुआ तो उस समय घर पर कोई नहीं था। गनीमत ये है कि घटना से कुछ समय पहले ही उनकी माता मुन्नी देवी सस्ते गल्ले की दुकान में राशन लेने के लिए निकली थी। जिससे वह बच गईं। पिता नागेंद्र प्रसाद भी मवेशियों को लेकर जंगल गए हुए थे। उन्होंने बताया कि जब उनकी मां राशन लेकर घर लौटी और उन्होंने घर का दरवाजा खोला तो तीन मंजिला भवन भरभराकर गिर पड़ा। उन्होंने बताया कि ये भवन उनके दादा के समय का था। घर पर उनके दो भाई और मां-बाप रहते हैं। घर ढ़ह जाने से सारा सामान भी मलबे के नीचे दब गया है। यहां तक कि खाने पीने का सामान भी मिट्टी में दफन हो गया है। उन्होंने कहा खुशकिस्मती रही कि हादसा दिन में हुआ, अगर रात के समय होता तो घर के सभी लोग मलबे में दब जाते। आश्रय छीन जाने के बाद गांव के लोगों ने उन्हें अपने घर में शरण दी है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.