एबीवीपी ने चलाया स्कूलों में परिषद सदस्यता अभियान - Pahadvasi

एबीवीपी ने चलाया स्कूलों में परिषद सदस्यता अभियान

 

एबीवीपी ने चलाया स्कूलों में परिषद सदस्यता अभियान

विकासनगर/देहरादून। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा विकासनगर विधानसभा के स्कूलों में परिषद सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जो एक महिने तक चलाया जाएगा। आज शनिवार को इसकी शुरूआत शिशु विद्या मंदिर डाकपत्थर से की गई। परिषद ने आज लगभग 25 सदस्य बनाए गए। अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील ने सहयोग दिया। अभियान में स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। परिषद के छात्र नेता तुषार कपूर ने परिषद के बारे में बच्चों को बारीकी से बताया। इस मौके पर पूर्व जिला सह संयोजक अंशित तिवारी, छात्र संघ अध्यक्ष आशीष बिष्ट, महासचिव प्रियांशु चैहान, राहुल विद्वान, पलक आदि मौजूद रहे।

Website |  + posts