देहरादून। असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से राजभवन, गुवाहाटी में प्रो. (डॉ.) भूपेन्द्र कुमार सिंह संजय, अध्यक्ष, एम्स गुवाहाटी, ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक और उप-निदेशक (प्रशासन) भी उपस्थित रहे। भेंट के दौरान, प्रो. संजय ने राज्यपाल के मूल्यवान मार्गदर्शन और प्रेरक प्रोत्साहन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान को चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने और राष्ट्र निर्माण में सार्थक योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।