चमोली पुलिस ने किया कल्पेश्वर महादेव मन्दिर में शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन - Pahadvasi

चमोली पुलिस ने किया कल्पेश्वर महादेव मन्दिर में शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन

 

चमोली पुलिस ने किया कल्पेश्वर महादेव मन्दिर में शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन

चमोली/देहरादून,पहाड़वासी। पुलिस ने महाशिवरात्रि के अवसर पर पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मन्दिर में शिवभक्तों के लिए किया भण्डारे का आयोजन। इस अवसर पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ’पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल’ के निर्देश पर राजस्व पुलिस क्षेत्र से नियमित पुलिस क्षेत्र में सम्मिलित हुए उर्गम घाटी के कल्पेश्वर धाम जो कि पंचम केदार के नाम से भी प्रसिद्ध है उसमें महाशिवरात्रि के अवसर पर चमोली पुलिस ने शिव भक्तों के लिए भण्डारे का आयोजन किया।

जीवन और संस्कृति के हर रंग में शामिल रही पुलिस आयोजन के दौरान सर्वप्रथम ग्राम प्रधान ल्यारी अनूप सिंह व महिला मंगल दल उर्गम के द्वारा पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को फूल माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों व दूरस्थ क्षेत्रों से आये शिवभक्तों के द्वारा उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भण्डारे में हिस्सा लिया गया। पुलिस द्वारा आयोजित भण्डारे में पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक ने स्वयं शिवभक्तों के लिए भोजन परोसा। इस दौरान पुलिस द्वारा उपस्थित सभी स्थानीय लोगों को नशे के दुष्प्रभाव, महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध, उत्तराखण्ड़ पुलिस एप गौरा शाक्ति एप व रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार शाह, प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ कैलाश चन्द्र भट्ट, चैकी प्रभारी उर्गम सुधा रावत अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *