प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

 

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्य सचिव ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

पिथौरागढ़/देहरादून,पहाड़वासी। मुख्य सचिव एसएस संधु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ आगमन से पूर्व सभा स्थल व उसके आसपास का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।आज 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधु ने नगर पिथौरागढ़ में जनसभा स्थल एसएस वल्दिया स्पोर्टस स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज लिया। उन्होंने जनसभा स्थल पर मंच, स्टॉल ,सीटिंग अरेंजमेंट, शौचालय, पेयजल विघुत, साउंड सिस्टम आदि विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर हो रहे कार्यों को देखा तथा कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये! कहा कि तैयारियो में किसी भी प्रकार त्रुटियां नहीं रहनी चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी सहित शासन एवं जनपद स्तर के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Website |  + posts