-तिलवाड़ा संकुल में हुआ बाल शोध मेले का आयोजन
रुद्रप्रयाग। विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के राप्रावि तिलवाड़ा में बाल मेला आयोजित किया गया। न्याय पंचायत स्तरीय बाल मेले में मयकोटी न्याय पंचायत के सभी 18 प्राथमिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर न्याय पंचायत प्रभारी प्रदीप राणा ने नव नियुक्त सीआरपी विजय सिंह भण्डारी का स्वागत अभिनंदन करते हुए बाल मेला आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। फाउंडेशन लिट्रेसी एंड न्यूम्रेसी की एप्रोच के तहत हिन्दी व गणित विषयों में नवोन्मेषी ढंग से पठन-पाठन के लिए अध्यापकों ने विभिन्न प्रकार के लर्निंग टीचिंग मटेरियल की प्रदर्शनी भी लगाई। बच्चों ने अपने अध्यापकों की सहायता से बनाये गये एलटीएम का प्रस्तुतिकरण भी किया। हिन्दी भाषा के अन्तर्गत संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, गढ़वाळी कहावतें, मुहावरे, कविताएं, पर्यायवाची शब्द, प्रत्यय, उपसर्ग, चित्रों को देखकर कहानी निर्माण, स्वरचित कविताओं का प्रस्तुतिकरण बच्चों ने किया। गणित विषय में स्थानीय मान, जोड़, घटा, गुणा, भाग, संख्या पद्धति, भिन्न, दशमलव, द्विविमीय व त्रिविमीय आकृतियों के परिमाप, घन घनाभ, आयत, वर्ग, शंकु, त्रिभुज आदि विषय वस्तुओं पर बच्चों द्वारा एल टी एम के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया गया।
हिन्दी विषय में राप्रावि खाण्डनाऊं प्रथम, चामक द्वितीय व गंगतल तृतीय स्थान पर रहा। गणित विषय में राप्रावि कन्या बावई प्रथम, चामक द्वितीय व गंगतल तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर देवी प्रसाद गोस्वामी, मधुसूदन गोस्वामी, लक्ष्मी बिष्ट, गोपाल रावत, राजेश्वरी राणा, श्रुति, सुलोचना चमोली, जयपाल कण्डारी, देवेन्द्र कांडपाल, सुमन, बुटोला, अजय कुमार, राजेन्द्र सिंह, बलवीर लाल, युद्धवीर जगवाण, आनन्दपाल भंडारी, रजत गौतम, गंभीर सिंह बुटोला, धीरेन्द्र सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।a