TOY Foundation द्वारा स्वच्छ देवभूमि अभियान की शुरुआत

TOY Foundation द्वारा स्वच्छ देवभूमि अभियान की शुरुआत

देहरादून,पहाड़वासी।  Toy Foundation द्वारा 5/03/2023 को खलंगा के जंगल में स्वच्छ देवभूमि अभियान चलाया गया। जिसमें टीम द्वारा लगभग दो सौ किलो कूड़ा उठाया गया कुड़े में कांच की बोतलें, पानी की बोतलें,  चिप्स, बिस्कुट आदि खाद्य पदार्थो के पैकेट उठाये गए । इस स्वच्छता अभियान को स्वच्छ देवभूमि नाम से शुरू किया गया है जिसमें की हम देवभूमि के अंतर्गत आने वाले मंदिरों, जंगलों, नदियों जो भी हमारी प्राकृतिक धराए हैं उन सभी जगह जाके हम सफ़ाई अभियान चलाएंगे यह संकल्प लेके आज सारे सदस्यों द्वारा सफ़ाई अभियान शुरू किया गया।

इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा युवाओं द्वारा चार टीमें बनायी गई जोकि पूरे क्षेत्र में भ्रमण करके कूड़ा उठा के एक जगह पर एकत्रित किया तथा युवाओं ने स्वच्छ पर्यावरण का एक संकल्प लिया।

इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए टीम  Mutant MMA Academy से भूमि ,सानवी , आर्यन ,अजय ,गोविन्द, हरीश, अर्जुन ,यश प्रताप तथा क्षेत्र के अन्य युवा आयुष सिंह बिष्ट ,आकाश ,कुलदीप ,माही ,अनंत भंडारी ,जय चौहान ,मयंक भंडारी ,यश राज सिंह ,नीरज ,नवीन ,अभिजीत सिंह,दीपक ,जितेंद्र ,सिद्धार्थ सकलानी आदि युवा मौजूद रहे।

 

Website |  + posts

9 thoughts on “TOY Foundation द्वारा स्वच्छ देवभूमि अभियान की शुरुआत

  1. Thanks for another informative website. The place else
    may just I am getting that type of information written in such
    a perfect method? I’ve a undertaking that I’m simply
    now operating on, and I’ve been on the look out for such info.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *