तुंगनाथ में चलाया गया सफ़ाई अभियान

तुंगनाथ। टीम टाय फ़ाउंडेशन द्वारा मिशन क्लीन देवभूमि के अंतर्गत तुंगनाथ चोपता में सफ़ाई अभियान कराया गया जिसमें तुंगनाथ महादेव मंदिर से बाज़ार तक सफ़ाई अभियान चलाया गया इसमें पूरे ट्रैक में टीम के द्वारा प्लास्टिक की बोतलें चिप्स कुरकुरे आदि के पैकेट उठाए गए जो कि लगभग 200 किलो कचरा वहाँ से प्राप्त हुआ।

रास्ते में चल रहे यात्रियों को भी जागरूक किया गया कि वे सफ़ाई का ध्यान दें तथा इतनी सुंदर वादियों में गंदगी न फैलाएं क्योंकि गंदगी के कारण जंगली पशु पक्षियों के जीवन पर असर पड़ा है।

चोपता केदारनाथ वाइल्ड लाइफ़ सेंचुरी के अंतर्गत आता है यहाँ बहुत सारे जंगली जानवर पाए जाते हैं टीम के द्वारा लोगों को भी सफ़ाई के प्रति बताया गया तथा सभी को यह निर्देश दिये गये की दर्शन के बाद आप लोग भी थोड़ा थोड़ा साफ़ सफ़ाई करके नीचे जाके कूड़ा कूड़ेदान में डाल सकते हैं जिससे की चोपता की सुंदरता बनी रहेगी।

इस सफ़ाई अभियान में यशप्रताप सिंह , भूपेंद्र , उज्जवल , माही , प्रियांशु , सचिन हिमांशु  आदी मौजूद रहे ।

Website |  + posts