पैनगढ़ में आपदा में जान गंवाने वालों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का कांग्रेस सेवा दल ने  मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

पैनगढ़ में आपदा में जान गंवाने वालों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने का कांग्रेस सेवा दल ने  मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल की ओर से ग्राम पैनगढ़ तहसील थराली जिला चमोली में दिनांक 22 अक्टूबर 2022 की रात में आई आपदा के कारण श्री देवानंद सती का मकान पूर्ण रूप से क्षत-विक्षत हो गया तथा मकान के मलबे में दबकर चार लोगों की मौत हो गई थी। जिसमें श्रीमती बचूली देवी उम्र 75 वर्ष श्रीमती सुनीता देवी उम्र 37 वर्ष श्री देवानंद उम्र 57 वर्ष श्री घनानंद उम्र 45 वर्ष की मृत्यु हो गई थी।

पीड़ित ग्रामीण लगातार राज्य सरकार से अपने गांव को विस्थापित कराने की मांग पिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे थे जबकि राज्य सरकार ने भूस्खलन की शिकायत मिलने पर गांवों को विस्थापित कराने का सर्वे भी कराया था लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सर्वे रिपोर्ट को नजरअंदाज कर दिया गया जिस कारण बस दिनांक 22 अक्टूबर 2022 की रात को बहुत बड़ा भूस्खलन हुआ और चार लोग मौत की गोद में समा गए एक घायल हो गया तथा कई मकानों में दरारें आ गई कई मकान भूस्खलन के दायरे में आ गए हैं इसलिए तत्काल प्रभाव से पैनगढ़ गांव को विस्थापित कराते हुए भूस्खलन में जान गवाने वाले परिवारों को 10-10 लाख रुपए तथा घायलों को 2-2 लाख रुपए एवं जिनके मकान ध्वस्त हुए हैं या दरारें आई हैं उन को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जानी जनहित में आवश्यक है।

कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ सदस्य एवं आईटीपीबी से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर श्री गोपाल सिंह गडिया देवसारी निवासी ने प्रमुखता से यह मुद्दा उठाया।

 

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *