कांग्रेस 18 सितम्बर को कैंडल जलाकर देगी अंकिता भंडारी को श्रद्वांजलि
देहरादून,पहाड़वासी। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्याक्ष प्रशासन संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर 18 सितम्बर को उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी की हत्याकाण्ड की वर्षी (पुंण्यतिथि) पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राज्य के जिला, ब्लाक, न्याय पंचायत स्तर पर अंकिता भण्डारी की आत्मा की शान्ति के लिए कैंडल जलाकर श्रद्वांजलि अर्पित करेंगे।
उन्होंने कहा कि अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने तथा दोषियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में लगातार कांग्रेस पार्टी धरना, प्रदर्शन करती रही और यह क्रम आगे भी चलता रहेगा जब तक उत्तराखण्ड की बेटी को न्याय नही मिल जाता। जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की एक ही मांग है कि अंकिता हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराई जाय और रिसॉर्ट में आने वाले वी.आई.पी. के नाम का खुलासा किया जाय, ताकि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी को न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना है जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए ताकि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के लिए एक नजीर साबित हो। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा रिसॉर्ट पर बुल्डोजर फिराने के आदेशों से इनकार किया जा रहा है तथा भाजपा सरकार सबूत नष्ट करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है। उन्होंने कहा कि इस जघन्य आपराधिक घटना में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा होना चाहिए जिसके लिए कांग्रेस पार्टी इस जघन्य हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराने की लगातार मांग कर रही है।