नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाए जाने का कांग्रेसियों ने किया विरोध

 

नगर पंचायत अध्यक्ष को हटाए जाने का कांग्रेसियों ने किया विरोध

उत्तरकाशी/देहरादून,पहाड़वासी। पुरोला नगर क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष को पद से हटाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि हरिमोहन नेगी को द्वेष की भावना से पद से हटाया गया है।

वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार के आरोपों में सरकार ने पुरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को बर्खास्त कर दिया है। इस पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है। शासन ने यह निर्णय जिलाधिकारी और शहरी विकास निदेशालय की जांच व नेगी से जवाब मिलने के बाद लिया है।

नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 6 के सभासदों क्रमशरू भुवनेश, सुषमा चैहान, धनवीरी चैहान और विनोद नौडियाल ने अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए शपथपत्र के साथ लिखित शिकायत डीएम और शहरी विकास निदेशालय को दी थी।

अध्यक्ष नेगी पर राज्य वित्त सहित 15वें वित्त और अवस्थापना मदों के तहत कराए गए कार्यों में अनियमितता, बोर्ड बैठक के प्रस्ताव के अभिलेखों में ओवरराइटिंग, कोविड-19 के दौरान 26.25 लाख के सामान खरीदने, चार कार्मिकों को आउटसोर्सिंग से भर्ती करने, विद्युतीकरण में फर्जीवाड़े, निजी वाहनों में डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हुए नगर पंचायत से भुगतान जैसे संगीन आरोप थे।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *