पार्षद ने घटिया स्ट्रीट लाइटों की जांच करने की मांग की
पहाड़वासी
देहरादून। चंद्रबनी वार्ड में नगर निगम के माध्यम से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता खराब होने के कारण स्थानीय लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। वार्ड में अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक लाइट खराब हो चुकी हैं। नगर निगम को शिकायत करने के बावजूद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
चंद्रबनी क्षेत्र पार्षद सुखवीर बुटोला ने बताया कि खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक करने के लिए नगर निगम व कंपनी को शिकायत की गयी। लेकिन कई बार आग्रह करने के बावजूद लाइट ठीक नहीं की गयी। पार्षद ने बताया कि कैलाशपुर, पित्थूवाला, चोईला, चंद्रबनी, अमर भारती, धारावाली, पट्टियों वाला आदि गांवों में लगातार स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायतें आयी हैं। कहा कि जो एलईडी लाइट लगायी गयी हैं वे घटिया गुणवत्ता की हैं। जिससे वे लगाते ही खराब हो रही हैं। कहा कि उनको ठीक कराने के बावजूद वे एक दो दिन भी नहीं चल पायी हैं। जिसके चलते रात के समय क्षेत्र के गांवों में अंधेरा छाया रहता है। पार्षद बुटोला ने कहा कि महापौर से कई बार शिकायत कर दी गयी है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कहा कि जल्द अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों के साथ महापौर और नगर आयुक्त से इस मामले में जांच और कार्रवाई करने के लिए प्रतिनिधि मंडल मिलेगा।