हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाली चचेरी बहनों का खड़खड़ी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
पहाड़वासी
देहरादून। केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में जान गवाने वाली चचेरी बहनों का खड़खड़ी स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों के पिता ने नम आंखों के साथ मुखाग्नि दी। इस दौरान प्रशासन की टीम भी मौजूद रही।
बुधवार शाम को दोनों बहनों के शव हरिद्वार पहुंच चुके थे। गुरुवार को कुरुती बराड़ पुत्री कमलेश और उर्वी बराड़ पुत्री जयेश के शवों का अंतिम संस्कार किया गया। गुजरात से रिश्तेदार सुबह हरिद्वार पहुंच गए थे। परिजनों ने हरिद्वार में अंतिम संस्कार की इच्छा जाहिर की थी। जिसके बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया गया। मालूम हो कि केदारघाटी के गुप्तकाशी के पास मंगलवार को हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत सात लोग मारे गए थे। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि दोनों का अंतिम संस्कार किया गया है।