-रुद्रप्रयाग विधायक ने किया नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित
रुद्रप्रयाग। पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए जिपंस, क्षेपंस व प्रधानगणों के सम्मान में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के 220 जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र, डायरी एवं स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि ये सम्मान उनका खुद का व्यक्तिगत सम्मान नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता का है, जिसने चुनकर भेजा है। उन्होंने बताया कि 1988 में उन्होंने भी अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत ग्राम प्रधान से की थी। जनता के आशीर्वाद से दो बार रुद्रप्रयाग विधानसभा का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने सभी नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने की अपील की। कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर मिलकर कार्य करने होंगे। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के जो भी कार्य उनके संज्ञान में लाएंगे उसको पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में हर जनप्रतिनिधि हरसंभव प्रयास करेगा, तो सभी गांव एव क्षेत्र का चहुमुखी विकास हो सकता है। जिपंअ पूनम कठैत ने कहा कि पंचायतों के विकास कार्यों में हर प्रकार का सहयोग किया जाएगा और सभी मिलकर क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य करेंगे। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष ऋतु नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष व जिपंस भारत भूषण भट्ट, निर्मला बहुगुणा, गंभीर बिष्ट, ग्यालु लाल, कनिष्ठ प्रमुख अगस्तमुनि सविता भंडारी सहित अन्य मौजूद थे।