सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे केदारनाथ - Pahadvasi

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे केदारनाथ

 

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे केदारनाथ

रुद्रप्रयाग/देहरादून,पहाड़वासी। उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार रुद्रप्रयाग के अपने 2 दिवसीय भ्रमण के दूसरे दिन मंगलवार को केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होने इस दौरान केदारनाथ मन्दिर परिसर में धाम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और धाम में तैनात पुलिस बल की बैठक ली गयी।

इस दौरान उन्होने पुलिस बल के साथ संवाद स्थापित कर उनकी आवासीय व खाने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी। धाम में नियुक्त पुलिस बल हेतु व्यवस्थायें दुरुस्त हैं, फिर भी पुलिस कार्मिकों को उच्च कैलोरी युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग को निर्देशित किया गया कि मन्दिर से सम्बन्धित ड्यूटियों को सेक्टर में विभाजित कर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती करायें। किसी प्रकार की वीआईपी ड्यूटी इत्यादि होने पर रुटीन की ड्यूटियां प्रभावित न होने पायें।

इस दौरान उनके द्वारा यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी संवाद स्थापित कर उनके अनुभव जाने। उनके द्वारा केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की गयी है कि वे मौसम पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा करें। जिन लोगों को हृदय रोगों की समस्या, बीपी की समस्या है, उनको अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, वे इनसे सम्बन्धित नापने के उपकरण, जरूरी दवाईयां लेकर चलें। उन्होने अपील की कि उत्तराखण्ड पुलिस आपकी सुगम यात्रा कराने हेतु प्रतिबद्ध है, फिर भी आपके स्तर से सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यहां की ऊंचाई काफी है, ऑक्सीजन की समस्या हो सकती है, मौसम परिवर्तन की जानकारी जरूर रखें। इस अवसर पर केदारनाथ धाम में पुलिस उपाधीक्षक केदारनाथ यात्रा विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत, चैकी प्रभारी केदारनाथ सहित निरीक्षक गण व धाम में तैनात पुलिस बल मौजूद रहा।

Website |  + posts

821 thoughts on “सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने डीजीपी पहुंचे केदारनाथ

  1. Sectionals For Sale Near Me Tools To Make Your Everyday Lifethe Only Sectionals For
    Sale Near Me Trick That Should Be Used By Everyone Know Sectionals For Sale Near Me (Qooh.Me)

  2. Best Automatic Folding Mobility Scooter Uk Tools To Make Your Daily Lifethe One Best Automatic Folding Mobility Scooter Uk Trick Every Person Should Know automatic folding mobility scooter uk (Brigida)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *