दो बदमाशों को किया 6 माह के लिए जिला बदर

 

दो बदमाशों को किया 6 माह के लिए जिला बदर

पहाड़वासी

हरिद्वार/देहरादून। जनपद में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस ने वाछितों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तो चलाया हुआ है। इस कड़ी में बहादराबाद थाना पुलिस ने  इलाके के दो बदमाशों के खिलाफ न केवल गुंडा एक्ट में कार्रवाई की है बल्कि उन्हें जिला बदर करते हुए सीमा से बाहर भी छोड़ने का काम किया है। अब यह आरोपी अगले 6 माह तक जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर चुनावों को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में शराब सट्टा और अवैध कारोबार में संलिप्त रहने वाले आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने सोनू पुत्र ध्यान सिंह और शहजाद पुत्र अख्तर को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए अगले 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है। थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद पुलिस द्वारा इन्हें जिले की सीमा से बाहर छोड़ा गया है। साथ ही इस बात की सख्त हिदायत दी गई है कि अगर अगले 6 माह में यह जिले की सीमा में कहीं भी नजर आते हैं, तो इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Website |  + posts

One thought on “दो बदमाशों को किया 6 माह के लिए जिला बदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *