पत्रकारों की समस्याओं के समाधान को समिति के सदस्यों से डीएम ने की चर्चा
पहाड़वासी
देहरादून। जिलाधिकारी व अध्यक्ष जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इस वर्ष समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु समिति के सदस्यों से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पत्रकारों की प्रिन्ट, इलैक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के अनुसार श्रेणीवार सूची बनाई जाए ताकि पत्रकारों की संख्या का पता चल सके जिससे उनका एवं उनके परिजनों का कोविड टीकाकरण करने के साथ ही भविष्य में पत्रकारों एवं उनके परिजनों के लिए तीन माह में स्वास्थ्य जांच शिविर की व्यवस्था भी की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थी पत्रकारों को दिलाये जाने हेतु समिति प्रयास करे। साथ ही यदि किसी पत्रकार को अपना राशन कार्ड, बिजली, पानी कनैक्शन इत्यादि लेने से सम्बन्धित कोई समस्या हो रही है तो समिति के माध्यम से सम्बन्धित विभाग से पत्राचार किया जा सके।
बैठक में समिति के सदस्य सुधीर गोयल द्वारा अन्य विभागीय अधिकारियों को समिति में रखने का सुझाव दिया, सुमन सेमवाल ने निरंतर कार्य कर रहे संस्थानवार पत्रकारों की सूची बनाये जाने का सुझाव दिया। समिति के सदस्य भारती सकलानी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को मीडिया से मिलने का समय निर्धारित करने का अनुरोध किया। इसके अतिरिक्त समिति के सदस्य राजेश शर्मा ने मीडिया प्रतिनिधियों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझाव रखे। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों के सुझाव एवं समस्या सुनते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रकाश चन्द्र, जिला सूचना अधिकारी सचिव जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति देहरादून प्रकाश सिंह भण्डारी, समिति के सदस्य सुधीर गोयल, राजेश शर्मा, भारती सकलानी, सुमन सेमवाल उपस्थित थे।
Khám phá các sòng bạc trực tuyến hàng đầu được xếp hạng năm 2025. So sánh tiền thưởng, lựa chọn trò chơi và độ tin cậy của các nền tảng hàng đầu để có trải nghiệm chơi game an toàn và bổ íchhoạt động casino