भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड में डॉ जे. एन. नौटियाल ने अवैतनिक महासचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
देहरादून। भारतीय रेडक्रॉस समिति राज्य शाखा उत्तराखंड में आज डॉ जे. एन. नौटियाल ने अवैतनिक महासचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर चेयरमैन मैनेजिंग कमेटी श्री ओंकार बहुगुणा द्वारा उन्हें भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड का महासचिव का प्रभार देते हुए अपेक्षा की, कि वह भारतीय रेडक्रॉस समिति की गतिविधियों में वृद्धि करते हुए, विभिन्न संस्थाओं कंपनियों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों के आयोजन एवं भारतीय रेड क्रॉस समिति राज्य शाखा की गाइडलाइन के अनुसार प्रस्तावित कार्यक्रम आमसभा बैठक हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

इस अवसर पर महासचिव डॉ जे.एन. नौटियाल द्वारा राज्य शाखा उत्तराखंड कार्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों के साथ बैठक ली, और कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों से संबंधित पटल की जानकारी ली। महासचिव द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर तीव्र गति से कार्य करते हुए आम जनमानस की सेवा करेंगे डॉ जे. एन. नौटियाल ने बताया कि वे रेडक्रास से 35 वर्षों से जुड़े है तथा 1991 में उत्तरकाशी में आए भूकंप से लेकर कई आपदाओं में आपदा राहत कार्य कर चुके है तथा कई वर्षों से रेडक्रॉस की स्टेट डिजास्टर टीम के सदस्य भी है उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस किसी व्यक्ति या संस्था के लिए नहीं अपितु मानवता के लिए बिना भेदभाव के कार्य करती है।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस समिति उत्तराखंड श्री मोहन खत्री, उप सचिव डॉक्टर हरिश्चंद्र शर्मा, प्रीति रावत, मुंशी चौमवाल, आशीष नेगी, जगबीर सिंह रावत, राजकुमार उपस्थित थे।