थराली सड़क निर्माण न होने पर आक्रोश जताया
थराली/देहरादून,पहाड़वासी। इन दिनों सांसद तीरथ सिंह रावत विधायक भूपालराम टम्टा के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। लोल्टी और ग्वालदम क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उन्हें लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। लोल्टी में महिलाओं ने सड़क निर्माण न होने पर आक्रोश जताया। वहीं ग्वालदम में ग्रामीणों ने सड़क का डामरीकरण न होने पर उनका घेराव किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लिए आज तक सड़क नहीं बनी है। यहां जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय वोट मांगने ही आते हैं।
सांसद तीरथ सिंह रावत और विधायक भूपालराम टम्टा लोल्टी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे तो उन्हें वहां ग्वाड़ में महिलाओं का गुस्सा झेलना पड़ा। महिलाओं ने कहा कि उनके गांव के सड़क का निर्माण कई सालों से लंबित है। जनप्रतिनिधि केवल चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं। वहीं, ग्वालदम पहुंचने पर ग्रामीणों ने सांसद और विधायक का घेराव कर नारेबाजी की। कहा कि 11 साल बाद भी ग्वालदम-खंपाधार चिडंगा मार्ग का डामरीकरण नहीं हो पाया है। केवल सड़क पर मिट्टी बिछा दी गई है। सड़क सुधारीकरण के नाम पर न तो नालियां बन रही हैं न स्कपर ठीक किए और न दीवारों का निर्माण हो रहा है। वहीं, पांच साल से सब्जी तोक के लिए स्वीकृत पांच सौ मीटर सड़क एवं पाटला के लिए दो किमी सड़क निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पर पर विधायक ने लोनिवि के एई को बुलाकर शीघ्र सड़कों का निर्माण शुरू कराने का आश्वासन दिया। महिलाओं ने कहा कि यदि सभी कार्य जल्द शुरू नहीं हुए तो नेताओं को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। इस दौरान दलवीर दानू, राकेश जोशी, कुंदन परिहार, हरीश जोशी और हीरा बोरा आदि मौजूद थे।