प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती मे मौका न दिये जोन से एल०टी० शिक्षक में भारी रोष

प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती मे मौका न दिये जोन से एल०टी० शिक्षक में भारी रोष

पहाड़वासी

नारायणबगड़/देहरादून।  प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती में केवल हैडमास्टर और प्रवक्ता को ही मौका दिये जाने से एल०टी० शिक्षक नाराज और निराश हैं।

एल०टी० कैडर शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है, एल०टी० शिक्षकों का कहना है की सरकार ने एल०टी० केडर की उपेक्षा/अनदेखा की है, राजयकीय शिक्षक संघ ब्लाक इकाई नारायणबगड़ चमोली की समस्त कार्यकारिणी इसका विरोध करती है, जबकि हैडमास्टर का पद एल०टी० और प्रवक्ता का संयुक्त पद है, जिस पर 55% और 45% के अनुपात से एल०टी० और प्रवक्ता का चयन किया जाता रहा है।

राजकीय शिक्षक संघ  ब्लाक  अध्यक्ष मोहन प्रसाद गौड़ एवं ब्लाक महामंत्री भरत सिंह नेगी ने  बताया कि  प्रधानाचार्य के पद पर केवल हेडमास्टर और प्रवक्ता को ही मौका दिया जाना सरासर गलत है, यह कदापि न्योचित नही है, राज्य सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए अन्यथा एल०टी० कैडर के शिक्षको को हाईकोर्ट की शरण  में जाना पड़ेगा। योग्यता धारी प्रत्येक एल०टी० कैडर के शिक्षकों को प्रधानाचार्य के पदो पर हो रही भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका अवश्य मिलना चाहिए

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *