कनिष्क सर्जिकल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा अंतरराष्ट्रीय ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह का किया गया शुभारंभ
देहरादून पहाड़वासी। अंतरराष्ट्रीय ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच मनाया जाता है इस शुभ अवसर पर देहरादून स्थित कनिष्क सर्जिकल और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2023 को ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती गीता धामी धर्मपत्नी माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं डॉ मुकेश गुप्ता संस्थापक, डॉ ऋतु गुप्ता सहसंस्थापक कनिष्क हॉस्पिटल के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत सभी मातृशक्ति को मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती गीता धामी एवं डॉ ऋतु गुप्ता वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा स्तनपान के फायदे के बारे में जागरूक किया गया।
जिन माताओं की डिलीवरी 2 वर्ष के अंदर हुई हैं उनका दिनांक 2 अगस्त 2023 को निशुल्क स्त्री रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें निशुल्क शुगर, बीपी, बीएमडी की जांच एवं निशुल्क महिला रोग परामर्श वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा कनिष्क अस्पताल की सहसंस्थापक डॉ ऋतु गुप्ता वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा समय-समय पर ऐसे अनेकों सामाजिक कार्य किए जाते हैं जिसमें समाज को जागरूक किया जा सके।