भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने पर पिंडर घाटी के लाल कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण का किया गया भव्य स्वागत
देहरादून,पहाड़वासी। चमोली जिले के पिंडर घाटी, थराली ब्लॉक में स्थित रतगांव निवासी कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण सन् 1984 में भारतीय सेना में एक सैनिक के रूप में कदम रखा था एवं अपनी कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने 1997 में सैन्य अधिकारी के रूप में कमीशन लिया तथा 39 साल की सैन्य सेवा के बाद भारतीय सेना के एक उच्च पद से 05 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए।
कर्नल ईश्वर सिंह फर्स्वाण के सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में प्रेम नगर स्थित मोहनपुर पावर हाउस के पास पहुंचे स्थानीय लोगों ने बड़े हर्षोल्लास, ढोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ उनका एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पार्वती फर्स्वाण का भव्य स्वागत किया।
मोहनपुर से उन्हें फूल मालाओं, गुब्बारे एवं बैनर से सजी ओपन जिप्सी में बिठाकर एवं बाकी लोग जिनमें संख्या में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग एवं युवा पैदल चलते हुए कर्नल साहब की जय हो, बद्री विशाल लाल की जय हो, भारतीय सेना की जय हो एवं भारत माता की जय हो के नारे लगाते हुए एवं डांस करते हुए उनके निवास स्थान स्मृति नगर पहुंचे । जब कर्नल साहब एवं उनकी धर्मपत्नी ओपन जिप्सी से निकल रहे थे पूरा मोहनपुर एवं स्मृति नगर का इलाका जय कारों के नारों के साथ गुज रहा था एवं लोग पूरे रास्ते में फूल मालाओं एवं फूलों की वर्षा से उनका स्वागत कर रहे थे।
जब कर्नल साहब और उनकी धर्मपत्नी अपने निवास स्थान पर पहुंचे तो गेट पर सबसे पहले अपने बुजुर्ग माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया तथा उन्होंने भी टीका लगाकर उनकी आरती उतारी और फूल माला पहना कर उनका मुंह मीठा किया एवं उन्हें आशीर्वाद दिया। और कर्नल साफ न भी बुजुर्ग माता पिता को फूल माला पहनाई और उनका धन्यवाद किया।
घर पर सभी अतिथियों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था थी जिसमें ग्रीन वैली कैक्टस एंड वेडिंग प्लानर्स-8126077219 के द्वारा विभिन्न प्रकार का स्वादिष्ट भोजन अतिथियों के लिए परोसा गया।
रात्रि भोज के बाद सभी लोगों डीजे की धुन में झूम उठे जिससे पूरे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। तथा सभी अतिथियों ने कर्नल साहब एवं उनके परिवार को शुभकामनाएं दी। तथा कर्नल साहब ने भी सभी का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया।

