मोदी का उत्तराखण्ड दौरा चुनावी स्टंटः कांग्रेस
पहाड़वासी
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्टूबर (गुरुवार) को उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर एक तरफ भाजपा गदगद नजर आ रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के दौरे को उत्तराखंड के लिए नहीं बल्कि केवल भाजपा के लिए फायदेमंद बताया है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे को केवल चुनावी स्टंट बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि पीएम मोदी का यह दौरा भाजपा के लिए जरूर फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इससे प्रदेशवासियों को कुछ मिलने वाला नहीं है।