रविवार दोपहर में आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक - Pahadvasi

रविवार दोपहर में आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक

 

रविवार दोपहर में आग लगने से एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक

पहाड़वासी

हरिद्वार/देहरादून। कोतवाली  क्षेत्र के ओम पुल के पास सड़क किनारे खड़ी करीब एक दर्जन से ज्यादा दोपहिया वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते बाइकें आग में जलकर राख हो गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 1 बजे हरिद्वार ओम पुल के पास सड़क पर खड़ी एक दर्जन से अधिक बाइकों में आग ने हड़कंप मच गया। आसपास से गुजर रहे कांवड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि उन्हें सफलता नहीं मिली। तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, लेकिन भीड़ होने के कारण दमकल की गाड़ी को आने में समय लग गया, जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे बाइकें जलकर राख हो गई थी। गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड में कोई कांवड़ियां हताहत नहीं हुआ। फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह बाइकें किसकी थी। क्योंकि इस समय हरिद्वार में जगह-जगह कावड़ियों के वाहन पार्क हैं और कांवड़िये वाहनों को पार्क कर गंगाजल लेने जाते हैं।

Website |  + posts