पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को कभी न खोएंः गोदियाल

 

पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को कभी न खोएंः गोदियाल

-कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ग्रहण किया पदभार

पहाड़वासी

देहरादून। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को भव्य समारोह के बीच पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पार्टी में बहुत छोटा हूं और छोटा बनकर ही काम करना चाहता हूं। पार्टी में सभी का मान-सम्मान होगा। सबको जोड़ने के लिए गोंद और फेविकोल की तरह काम करूंगा।

गोदियाल राजपुर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इससे पूर्व सुबह वह नई दिल्ली से प्रातः 10.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट उतरे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। देर शाम गोदियाल समर्थकों के साथ कचहरी स्थ्ति शहीद स्मारक पहुंचे और शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के प्रति निष्ठा का इनाम मिला है। कई मौके आए, जब लोगों ने उनके कदम डगमगाने की कोशिश की, लेकिन वह डिगे नहीं। आज वह जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, इससे दूसरे पार्टी कार्यकर्ताओं को भी सीख लेनी चाहिए। पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को कभी न खोएं।

उन्होंने वर्ष 2022 के चुनाव में पार्टी को पुनः सत्ता में लाने के लिए प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा। जनता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस को सत्ता में लाना ही होगा। वह खुद सबको जोड़ने का काम करेंगे। कांग्रेस में प्रत्येक चेहरा मुख्यमंत्री का चेहरा है। सभी की जिम्मेदारियां तय हैं। सबको मिलकर इन जिम्मेदारियों को निभाएंगे तो कांग्रेस को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता है।

इससे पूर्व, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव रखकर व सभी के हाथ खड़े करवा कर उसे पारित करवाया। कहा कि पार्टी हाईकमान ने राज्य को वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए एक अनुभव व युवा जोश से भरी टीम दी है। उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल व प्रीतम सिंह की जोड़ी और हरीश रावत के अनुभव का लाभ पार्टी को मिलेगा। चुनाव के लिए जो तमाम कमेटियां बनाई गई हैं, उनमें अनुभव के साथ-साथ वरिष्ठता व क्षेत्रीय संतुलन भी पार्टी नेतृत्व ने बनाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी व जीतेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपनी सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते भाजपा सरकार को घेरा। कहा सत्ताधारी भाजपा सरकार ने उनके कार्यकाल में शुरू की गई तमाम कल्याणकारी योजनाओं पर विराम लगाकर राज्य के लोगों के साथ छलावा किया है। भू-कानून पर राज्य में छिड़ी बहस के बीच हरीश ने फिर दोहराया कि सत्ता में आते ही कांग्रेस हिमाचल से भी बेहतर भू-कानून लेकर आएगी। मुफ्त बिजली के मामले में हरीश रावत ने कहा कि अगर दिल्ली जितनी आमदनी या बजट उत्तराखंड का हो जाए तो हम 100 या 200 नहीं चार सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे देंगे।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उन्होंने चार वर्ष पूरी निष्ठा के साथ प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका का निर्वहन किया है। अब उन्हें जो नई जिम्मेदारी पार्टी की ओर से दी गई है, उसे भी वह पूरी निष्ठा और लगन के साथ निभाएंगे। सदन की अवधि अब कम बची है, हम चाहकर भी जनता के सभी मुद्दों को नहीं उठा सकते, लेकिन सड़क का ऑप्शन अभी खुला है। अब सड़कों पर जाकर जनता के हितों के मुद्दों को लेकर लडेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश कांग्रेस टीम एक बेहतर तालमेल के साथ काम करेगी और वर्ष 2022 के चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में वापसी करेगी। इससे पूर्व पार्टी सह प्रभारी राजेश धर्माणी, दीपिका पांडे, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जीत राम, तिलक राज बेहड़, रंतीत रावत, भुवन कापड़ी, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, दिनेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय आदि ने भी सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोत सिंह बिष्ट और मथुरा दत्त जोशी ने किया।

Website | + posts