ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी ने ली शपथ
-दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में प्रदान किए सम्मान
पहाड़वासी
देहरादून। ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन उत्तरांखड द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब में शपथ ग्रहण एवं पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में एसोसिएशन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलाई गई। एसोसिएशन की ओर से उत्तराखंड के दिवंगत पत्रकारों की स्मृति में विभिन्न सम्मान प्रदान किए गए। इसमें किरणकांत शर्मा को टेकचंद गुप्ता स्मृति राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान, अरूण प्रताप सिंह को शेखर झा स्मृति हिंदयेत्तर राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान दिया गया। आशुतोष ममगाई स्मृति परोपकारी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान अखिलेश अग्रवाल, नरेश तोमर व दिनेश मानसेरा को प्रदान किय गया। पूरन पंत ‘पथिक’ भाषायी राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान प्रकाश मणि धस्माना व सुलोचना पयाल को दिया गया।
वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, देवभूमि पत्रकार एसोसिएशन के प्रान्तीय महामंत्री डा. वीडी शर्मा, उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष निशीथ सकलानी, त्रिलोक चंद भट्ट, संजय श्रीवास्तव व हरीश जोशी को पत्रकार संगठन समन्वय सम्मान दिया गया। सभी को शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, महामंत्री रवीन्द्रनाथ कौशिक, कोषाध्यक्ष राज कमल गोयल, महिला प्रदेश संयोजक प्रभा वर्मा, कुमाऊं मंडल संयोजक रवीन्द्र सिंह रावत ‘रवि’ व गढ़वाल मंडल संयोजक केदारदत्त बंगवाल समेत कार्यकारिणी के विभिन्न पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ ग्रहण की। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने कहा कि पत्रकारिता मुखर न हो तो लोकतंत्र जीवंत नहीं हो सकता। विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि व्यवसाय लक्षित पत्रकारिता प्रभावहीन होती है। एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मलिक ने कहा कि विश्वसनीयता के लिए पत्रकार को नारद मुनि जैसा निष्पक्ष और निडर तो होना ही है। उसे गणेश की भांति विषय हृदयंगम कर ही लिखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र नाथ कौशिक ने किया।
कार्यक्रम में उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल समेत पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.