11 दिसंबर को 68 देशों के धावकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे,सीमांत गांव मुन्दोली , चमोली, उत्तराखंड के कलम सिंह बिष्ट। - Pahadvasi

11 दिसंबर को 68 देशों के धावकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे,सीमांत गांव मुन्दोली , चमोली, उत्तराखंड के कलम सिंह बिष्ट।

 

11 दिसंबर को 68 देशों के धावकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे,सीमांत गांव मुन्दोली , चमोली, उत्तराखंड के कलम सिंह बिष्ट।

देहरादून। उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण है कि चमोली जिले के सीमांत गाँव मुन्दोली के रहने वाले प्रसिद्ध वेगन (Vegan)अल्ट्रा ट्रेल रनर, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्वतारोही, कलम सिंह बिष्ट (Kalam Singh Bisht) ओमान के हिमाम क्षेत्र में आयोजित होने वाली 120 किलोमीटर ‘द हजार अल्ट्रा ट्रेल रन (The Hajar Ultra Trail Run)में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता दुनिया की सबसे कठिन रेगिस्तान–पर्वतीय ट्रेल रनों में से एक मानी जाती है, जिसमें इस वर्ष 68 देशों के 4500 चुनिंदा अल्ट्रा ट्रेल धावक हिस्सा ले रहे हैं। पत्थरीले रास्ते, तीखी चढ़ाइयाँ, ऊबड़–खाबड़ पर्वतीय मार्ग और रेगिस्तानी गर्मी इस दौड़ को अत्यंत चुनौतीपूर्ण बनाते हैं।

कलम सिंह बिष्ट अपनी कठोर पहाड़ी ट्रेनिंग, अनुशासित जीवनशैली और पूर्णतः पौध-आधारित (Vegan diet) (शाकाहारी) आहार के लिए जाने जाते हैं। हिमालयी क्षेत्रों में कई कठिन ट्रेल रनों को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्होंने देश-विदेश की ट्रेल रनिंग दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक छोटे से पहाड़ी गाँव से अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की उनकी यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी है।

ओमान में होने वाली इस 120 किमी की चुनौतीपूर्ण प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर वे न सिर्फ अपने गाँव मुन्दोली और चमोली जिले का नाम रोशन करेंगे, बल्कि पूरे उत्तराखंड और भारत के लिए गौरव का अवसर प्रस्तुत करेंगे। खेल प्रेमियों और स्थानीय समुदायों की ओर से उन्हें शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है।

Website |  + posts