मुखविर की सूचना पर 15 पेटी अवैध शराब की बरामद
रूद्रप्रयाग/देहरादून,पहाड़वासी। जनपद में किसी भी तरह से अवैध खनन एवं अवैध शराब की तस्करी न हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्रों में लगातार कड़ी निगरानी करते हुए छापेमारी की कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देेशों के अनुपालन में तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा के नेतृत्व में तहसील ऊखीमठ क्षेत्र के अंतर्गत मनसूना-रांसी मोटर मार्ग पर अवैध खनन एवं अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गई।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा ने अवगत कराया कि मुखविर की सूचना पर मनसूना-रांसी मोटर मार्ग पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान स्थान बुरुवा, बिरोली में अवैध रेत, बजरी परिवहन करते हुए वाहन संख्या-यूके13सीए-1107 (टाटा टिप्पर) तथा वाहन संख्या यूके13सीए-3770 (बोलेरो पिक अप) को पकड़ा गया जिनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि ऊखीमठ-मनसूना मोटर मार्ग के समीप स्थान पाली स्कूलधार (मोटर मार्ग) में वाहन संख्या-यूए07एफ-4817 की चैकिंग के दौरान वाहन में सवार महेंद्र सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी बावई थाना अगस्त्यमुनि एवं वाहन चालक अशोक कुमार पुत्र छोटिया लाल निवासी पठाली थाना ऊखीमठ के कब्जे से 15 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्तियों को मय वाहन आवश्यक कार्यवाही हेतु थानाध्यक्ष ऊखीमठ की सुपुर्दगी में दिया गया है तथा थाना ऊखीमठ के स्तर से कार्यवाही गतिमान है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी अवैध खनन एवं अवैध शराब के संबंध में निरंतर छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.