गढ़वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “अजाण” का प्रचार प्रसार करेगी पिंडर घाटी विकास समिति

 

गढ़वाली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म “अजाण” का प्रचार प्रसार करेगी पिंडर घाटी विकास समिति

देहरादून/पहाड़वासी। देहरादून में दिनांक 19 नवंबर 2023 को पिंडर घाटी विकास समिति द्वारा जोगीवाला स्थित द्वारिका परिसर अपने कार्यालय में एक बैठक की। इस अवसर पर आशा फिल्म्स के बैनर तले बनी गढ़वाली सस्पेंड फिल्म “अजाण” का पोस्टर भी रिलीज किया गया।

बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पिंडर घाटी विकास समिति फिल्म का प्रचार प्रसार करेगी जिससे अधिक से अधिक पहाड़ी समाज इस फिल्म को देख सकें।

और फिल्म की कामयाबी के लिए भगवान बद्री विशाल एवं पिंडर घाटी के इष्ट देवों को  स्मरण किया गया तथा कोषाध्यक्ष श्री खुशाल सिंह गड़िया ने बताया कि हमने जब यह संस्था बनाई थी तो इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए बनाया था कि जो भी पिंडर घाटी का सदस्य इस प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करेगी समिति दिलो जान से सदैव उनका समर्थन करेगी।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री बलराज नेगी, उपाध्यक्ष दिनेश रावत, सचिव आशीष खंडूरी, कोषाध्यक्ष श्री खुशाल सिंह गड़िया, संगठन सचिव कुलदीप सिंह नेगी, संदीप कुमार, राम नेगी, मनवीर नेगी, दलवीर नेगी, रणबीर भंडारी, मोहन नेगी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Website |  + posts