जान पर खेलने वाले दो बहादुर पुलिसकर्मियों को ‘प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पुलिस पदक’ किया सम्मानित’
देहरादून,पहाड़वासी। पुलिस सम्मान के लिए कार्य करने वाले दून के युवा समाजसेवियों ने उत्तराखंड पुलिस के दो बहादुर सिपाहियों राजेश सिंह कुंवर एवं फैजान अली को एक-एक पुष्प गुच्छ व ‘खाकी में इंसान’ किताब देकर सम्मानित किया और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं दी। दोनों पुलिसकर्मियों ने बीते जुलाई 2019 में रायपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान एक घर में लगी भीषण आग, जहाँ एक परिवार के 6 लोग आग की लपटों के बीच फसें थे, को अपनी जान की परवाह न करते हुए सुरक्षित बाहर निकाला था, जिसकी पूरे शहर ने प्रशंसा की थी। यह एक बेहद साहसिक कार्य था जिसके लिए दोनों पुलिसकर्मियों को बीते माह 17 फरवरी को भोपाल बुलाकर ‘प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पुलिस पदक’ से सम्मानित किया गया।
बहादुर और नेक सिपाही राजेश कुंवर को पहले भी अपनी जान पर खेलकर एक महिला की जान बचाने के संबंध में पुलिस सम्मान के लिए कार्य करने वाले यें युवा सम्मानित कर चुके हैं। सभी युवा समाजसेवियों अमन कंडेरा, पंकज अग्रवाल, अरविंद कुमार, दीपक छाबड़ा, हिमांशु छाबड़ा, अनुज पुरोहित, दीपक नेगी, ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की और पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए ढेर सारी बधाई दी।