ऑनलाइन बंटेगा राशन, डीएसओ ने दिए निर्देश   - Pahadvasi

ऑनलाइन बंटेगा राशन, डीएसओ ने दिए निर्देश  

 

ऑनलाइन बंटेगा राशन, डीएसओ ने दिए निर्देश  

पहाड़वासी

नैनीताल/देहरादून। जिले के 663 सस्ता गल्ला दुकानदारों को अब अप्रैल माह से ऑनलाइन राशन बांटना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो उनको मिलने वाली सब्सिडी बंद हो सकती है। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने लापरवाही बरतने वालों की लिस्ट बनाकर पूर्ति निरीक्षकों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बीते माह में 50 फीसदी राशनकार्ड धारकों को ही ऑनलाइन राशन मिल पाया है, बाकी को ऑफलाइन राशन दिया गया है।

राशन कालाबाजारी को रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। जिले के सभी सस्ता गल्ला दुकानों ने कितना ऑनलाइन राशन बांटा, पूर्ति निरीक्षक इस पर नजर रखेंगे। अगर किसी ने नेट नहीं चलने आदि का बहाना बनाया तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है। पूर्ति विभाग के आंकड़ों से पता चला कि बीते फरवरी माह में 2 लाख 29 हजार 540 कार्डधारकों में से 1 लाख 23 हजार 498 राशन कार्डधारकों को ऑनलाइन राशन बांटा गया। इसके अलावा मार्च माह की बात करें तो कार्डधारकों की संख्या बढ़कर 2 लाख 41 हजार 775 हो गई है। इसमें से 1 लाख 34 हजार 821 राशनकार्ड धारकों को ऑनलाइन राशन बंट पाया है। अगर इस तरह की शिकायत इस बार भी रही तो संबंधित दुकानदार की सब्सिडी बंद हो जाएगी। बताया जा रहा है कि जिले के कई पहाड़ी क्षेत्रों में अभी तक नेटवर्क नहीं है, ऐसी स्थिति में इन्हें तो राहत मिल सकती है। लेकिन शहर में जो नेट आदि का बहाना बनाकर कालाबाजारी कर रहे हैं, ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई हो सकती है।

Website |  + posts