देवस्थान बोर्ड पर पुनर्विचार न किये जाने के बयान को महाराज ने किया खारिज

 

मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया: सतपाल महाराज

उन्होंने कहा कि उनके बयान को जानबूझकर काट छांट कर इस तरह से दिखाया गया

पहाड़वासी

देहरादून। प्रदेश के पर्यटन सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री श्री सतपाल महाराज ने देवस्थान बोर्ड पर पुनर्विचार न किये जाने को लेकर विभिन्न मीडिया माध्यमों में चल रहे बयान को खारिज करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।

पर्यटन संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिसमें कुछ मीडिया माध्यमों में भ्रमक खबर फैलाई जा रही है के उनके द्वारा यह कहा गया है देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार नहीं होगा। श्री महाराज ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है।

पर्यटन मंत्री श्री महाराज ने कहा कि वह तीर्थ पुरोहित और पंडा समाज को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि उन्होंने एक न्यूज़ चैनल द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या “देवस्थानम बोर्ड में 4 मंदिरों के अलावा अन्य को शामिल करने पर क्या कोई पुनर्विचार चल रहा है” के जवाब में उत्तर देते हुए कहा था कि इन्हीं चार मंदिर समूह में शामिल कुल 51 मंदिर जो इनके परिसर में ही स्थित है उनके अलावा किसी अन्य को देवस्थान बोर्ड में शामिल करने पर कोई भी पुनर्विचार नहीं चल रहा है। इसके अलावा उन्होंने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कभी भी कोई गलत बात नहीं कही।

पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि इसके अतिरिक्त उन्होंने देवस्थानम को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया जिसको लेकर विवाद खड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि उनके बयान को जानबूझकर काट छांट कर इस तरह से दिखाया गया जिससे समाज में आक्रोश भड़के।

निशीथ सकलानी
मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज जी माननीय मंत्री, पर्यटन, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति, उत्तराखंड सरकार।

Website |  + posts

68 thoughts on “देवस्थान बोर्ड पर पुनर्विचार न किये जाने के बयान को महाराज ने किया खारिज

  1. mitolyn is a natural dietary supplement specifically outlined to enhance metabolism and support weight loss. Its potent blend of ingredients works to increase energy levels, promote fat burning

  2. mitolyn is a natural dietary supplement specifically outlined to enhance metabolism and support weight loss. Its potent blend of ingredients works to increase energy levels, promote fat burning

  3. PrimeBiome is a powerful blend of probiotics, prebiotics, and botanicals designed to support gut health and promote clear, radiant skin. Its natural formula helps reduce bloating, improve digestion, and enhance skin appearance from the inside out.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *