उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्व हरेला पर सैनिक कॉलोनी सुदौवाला वासियों ने किया वृक्षारोपण
देहरादून। हरेला पर्व पर मेरा पेड़-मेरा दोस्त (मेरा वृक्ष-मेरा मित्र) अभियान के तहत सैनिक कॉलोनी सुदौवाला वासियों के सौजन्य से पौधारोपण किया गया जिसमें आंवला, नीबू, अमरूद, आम, लीची आदि के पौधे लगाए गए। सर्वप्रथम पौधों की पूजा अर्चना की गई और हरेला पर पौधारोपण के लिए जागरूक कार्यक्रम किया गया।
सूबेदार मेजर आनंद सिंह शाह (सेवानिवृत्ति) ने कहा हरेला पर्व सुख, समृद्धि, शान्ति, पर्यावरण और प्रकृति के संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व जीवन को प्रकृति के साथ जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड प्राकृतिक रूप से समृद्ध राज्य है। हमारे पूर्वज अनपढ़ होते हुए बहुत जानकर थे उन्हें आभाष था कि आनेवाला समय पर्यावरण की दृष्टि से बहुत कष्टदायी होगा जिसका दुष्प्रभाव हमारे आनेवाली पीढ़ी को झेलना होगा इसलिए उन्होंने पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए हरेला त्यौहार से जोड़ा ताकि पेड़ पौधों का संरक्षण हो सके। कार्यक्रम में भारी संख्या में सैनिक कॉलोनी सुदौवाला के महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।