-संकल्प कार्यक्रम के तहत “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“ योजना के अंतर्गत चलाया गया विशेष अभियान
रुद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित दस दिवसीय संकल्प कार्यक्रम के तहत मंगलवार को “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“ योजना के अंतर्गत विशेष अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान महिला अधिकारियों के साथ छात्राओं ने सेल्फी अभियान में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उच्च शिक्षा, रोजगार एवं समाज में उच्च पदों पर कार्यरत महिलाओं से प्रेरणा दिलाना था। अधिकारियों ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा शिक्षा के महत्व को समझने का संदेश दिया।
इसके साथ ही नामांकन अभियान भी चलाया गया, ताकि अधिक से अधिक बालिकाएं उच्च शिक्षा से जुड़ सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें। अभियान के तहत छात्राओं ने विभिन्न महिला अधिकारियों के साथ सेल्फी लेकर न केवल आत्मविश्वास बढ़ाया, बल्कि अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा भी ली। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव पायल सिंह, वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक रंजना, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग डॉ मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ती चमोली, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि रागनी उपस्थित रही।