उत्तराखंड के सात पर्वतारोही नंदा घुंटी पर्वतारोहण अभियान से लौटे सकुशल वापस
पहाड़वासी
कुमाऊँ/देहरादून। नंदा घुंटी पर्वत की ऊँचाई समुद्र तल से 6309 मीटर पर जो गढवाल एवं कुमाऊँ हिमालय के उत्तर पूरब में स्थित अपनी विशालतम और सुन्दर हिम शिखर व माँ नंदा के अन्य शिखरो में से एक है।
उत्तराखंड के सात पर्वतारोही नंदा घुंटी पर्वतारोहण अभियान श्री आदिल एवं श्री कलम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में 10 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक चला जिसमें 7 (सात) पर्वतारोहीयो ने भाग लिया इस अभियान दल ने 5800 मीटर की चढ़ाई की इसके बाद खराब मौसम व बरफीली हवाओ के तेज होने के कारण दल ने सुरक्षित स्थान पर वापस जाने का निर्णय लिया तथा सभी 7 पर्वतारोही सकुशल देहरादून वापस पहुंच गए।
पर्वतारोही दल में नैनीताल से श्री आदित्य, हरिद्वार से श्री नितिन, ग्राम वाँक से श्री मनोज, ग्राम सुतोल से श्री दिनेश एवं श्री कुलदीप, ग्राम मुनदोली देवाल से श्री सुनील एवं श्री कलम सिंह बिष्ट शामिल थे सभी उत्तराखंड के निवासी है।

