शोभित पवार का मेहंदी कार्यक्रम बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया
पहाड़वासी
देहरादून। शोभित पवार का मेहंदी समारोह निज निवास स्थान शाही एनक्लेव लाइन नंबर 6 मैं बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया शोभित के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार बलवंत सिंह पवार एवं मां श्रीमती शशी पवार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया सभी अतिथियों ने उन्हें शोभित की शादी की बधाइयां दी तथा शोभित के वैवाहिक खुशहाल जीवन की कामनाएं की तथा यहां पर उपस्थित सभी लोगों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के साथ-साथ चटपटी चाट व गढ़वाली गानो के धुन में सुंदर डांस का भी लुफ्त उठाया।