UKSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपी गिरफ्तार किए

 

UKSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपी गिरफ्तार किए

पहाड़वासी

हरिद्वार/देहरादून। UKSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों में एक उत्तराखंड पुलिस का जवान शामिल है। आरोप है कि, उसने अपनी पत्नी को पेपर दिलाया। एसटीएफ ने इनसे एक छात्र की तरफ से दिए गए दो चेक समेत 35.89 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। एसटीएफ पेपर लीक में अब तक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सिपाही ऊधमसिंहनगर जिले के एक एएसपी का गनर है।

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि, एसटीएफ ने दीपक शर्मा निवासी जसपुर खुर्द और अमरीश कुमार मूल निवासी खानपुर, हरिद्वार को पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। दीपक शर्मा की निशान देही पर 35.89 लाख रुपये और दो ब्लैंक चेक बरामद किए हैं। एसटीएफ के मुताबिक आरोपियों ने कई लोगों को पेपर बेचा था। इसके साथ ही उन्होंने अपने परिजनों को भी इस परीक्षा में शामिल कराया था। सिपाही की पत्नी भी इस परीक्षा में पास हुई। एसएसपी ने बताया कि प्रश्न पत्रों को जिस स्थान पर सॉल्व कराया गया उसकी जानकारी मिल गई है। जल्द ही जांच टीम वहां जाएगी।

Website |  + posts